क्रिकेट|News T20 : भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले 10 मैचों में काफी अच्छा रहा है. पिछले 10 मैचों में टीम इंडिया ने बहुत से मुकाबले जीते और कई मैच गवाने भी पड़े. लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही है.
भारत की तरफ से पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है. आज हम आपको पिछले 10 वनडे मैचों में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज हैं और इस सूची में पहले नंबर पर हैं. ऋषभ पंत पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. ऋषभ पंत ने पिछले 10 वनडे मैचों में भारत के लिए 466 रन बनाए हैं और वह एक शतक भी लगा चुके हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में कुछ समय पहले ही वापसी करने में कामयाब हुए और वापसी के बाद उनका अंदाज पूरी तरह से बदल गया है. पिछले 10 वनडे मैचों में हार्दिक पांड्या 429 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया और सबको हैरान कर दिया.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है. रहाणे तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन पिछले 10 वनडे मैचों में वह 384 रन बना चुके हैं. उन्होंने कुछ पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.