CBSE Superintendent Job Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से आप में से अधिकांश लोगों ने पढ़ाई की होगी. लेकिन अगर आप इसमें सुपरिटेंडेंट की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको कई तरह की बातों को ध्यान रखना होगा. सीबीएसई हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकालती रहती है. अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड में नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए संबंधित योग्यता को पूरा करना होगा.

अगर आप सीबीएसई बोर्ड में सुपरिटेंडेंट की नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो इन पदों के लिए निकली वाली वैकेंसी पर नजर बनाए रखें. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को भी बीच-बीच में चेक करते रहें.

सीबीएसई बोर्ड में सुपरिटेंडेंट बनने की योग्यता

जो कोई भी उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड में सुपरिटेंडेंट की नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एफिशिएंसी होनी चाहिए.

CBSE में सुपरिटेंडेंट बनने की आयु सीमा

सीबीएसई बोर्ड में जो कोई भी सुपरिटेंडेंट बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.

सीबीएसई में सुपरिटेंडेंट की नौकरी में मिलने वाली सैलरी

सुपरिटेंडेंट के पद पर जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा. सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी के साथ अन्य भत्ते अतिरिक्त रूप में दिए जाएंगे.

CBSE में ऐसे मिलती है नौकरी

सीबीएसई बोर्ड में जो कोई भी सुपरिटेंडेंट के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, उनका चयन टियर 1, टियर 2 और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर चयन तीन चरणों में किया जाएगा.
टियर 1 परीक्षा
टियर 2 परीक्षा
स्किल टेस्ट: सुपरिटेंडेंट पद के उम्मीदवारों को टाइपिंग और कंप्यूटर एफिशिएंसी का परफॉर्म करना होगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *