
दुर्ग। बारिश के मौसम में बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बिजली के खंभे, HT लाइनें और खुले तार अक्सर जानलेवा साबित होते हैं। इन्हीं घटनाओं से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है।
बरसात में करंट से जान का खतरा, सावधानी ही सुरक्षा
बिजली विभाग का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसीलिए लोगों को बिजली के उपकरणों, ट्रांसफॉर्मर, तारों और खंभों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से भीगने की स्थिति में इनसे संपर्क बिल्कुल न करें।

किसी भी बिजली संबंधी खतरे की सूचना तुरंत दें
अगर बारिश या आंधी-तूफान के दौरान कहीं बिजली के तार या खंभे टूट जाएं, तो इसकी सूचना तुरंत निम्न माध्यमों से दें:
-
📱 टोल फ्री नंबर: 1912
-
📲 मोर बिजली एप
-
🏢 नजदीकी वितरण केंद्र या जोन कार्यालय
बारिश के पानी से भी बचें, फैल सकता है करंट
जहां बिजली के उपकरण या खुले तार मौजूद हों, वहाँ बारिश का पानी करंट का माध्यम बन सकता है। ऐसे में गीले स्थानों पर चलने, तैरने या खेलने से बचें। बिजली के किसी भी उपकरण को छूने से पहले यह सुनिश्चित करें कि:
-
आपके पैर सूखे हों
-
आप रबर या प्लास्टिक के जूते पहन रहे हों
मानसून में सतर्कता जरूरी, CSPDCL ने शुरू की निगरानी
बिजली विभाग ने मानसून सीजन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। फील्ड टीमों को एक्टिव किया गया है और 24×7 मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार है, ताकि किसी भी इमरजेंसी में तुरंत रिस्पॉन्स किया जा सके।
