जब बरमूडा ट्रायंगल की बात होती है, तो हर कोई डर जाता है और वो कहानियां दिमाग में चलने लगती हैं जो सालों से प्रचलित हैं. बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसा रहस्य है, जिसके बारे में बहुत से लोगों को पूरी तरह जानकारी नहीं है, कई लोगों को गलत जानकारी है और कई इसे भूतों से जोड़कर देखते हैं.
माना जाता है कि बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) से जो भी जहाज या विमान गुजरता है, वो पानी में समा जाता है. तो सवाल ये उठता है कि अब तक कितने जहाज या फिर विमान बरमूडा ट्रायंगल में डूबे और उसका शिकार बने हैं? जब आपको इसके बारे में पता चलेगा, तो आप हैरान हो जाएंगे.
साल 1964 में बरमूडा ट्रायंगल की ज्यादा बातचीत होने लगी थी. अमेरिकी लेखक विंसेंट गैडिस ने अर्गोसी मैग्जीन में इस ट्रायंगल का जिक्र किया था. उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल एटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में एक ट्रायंगल नुमा इलाके के बारे में बताते हुए किया था जो अमेरिका के फ्लोरियाडा से काफी नजदीक था.
बरमूडा ट्रायंगल की कोई बाउंड्री नहीं है, बस जानकारों ने एक अदृश्य ट्रायंगल के जरिए इसके बारे में बताया है. इसे डेविल्स ट्रायंगल यानी शौतान का ट्रायंगल भी कहते हैं. 1945 में अमेरिकन नेवी के 5 हवाईजहाज इस ट्रायंगल में गए मगर उसके बाद उनका और 14 सैनिकों का कोई पता नहीं चला. 1980 तक करीब 25 छोटे बड़े प्लेन और पानी के जहाज इस इलाके से गायब हो गए थे.
बरमूडा ट्रायंगल में कई विमान और जहाज गायब हो चुके हैं. (फोटो: Pinterest)
कितने हादसे हुए?
ब्रिटैनिका वेबसाइट के अनुसार जो एक आम आंकलन है, उसके मुताबिक यहां से 50 जहाज और 20 हवाईजहाज गायब हो चुके हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स इस संख्या के ज्यादा होने का भी दावा करती हैं. कई जहाजों के तो मलबे तक नहीं मिले हैं. काफी वक्त तक लोगों का अंदाजा था कि यहां पर एलियंस का सीधा कनेक्शन था, या फिर भूतों का वास था. बहुत से लोग ज्यादा गुरुत्वाकर्षण होने का भी दावा करते हैं, जिसकी वजह से जहाज या प्लेन पानी में समा जाते हैं. आज बरमूडा ट्रायंगल से कई जहाज गुजरते हैं मगर कोई गायब नहीं होता.