
छुट्टियां मस्ती के लिए होती हैं, लेकिन क्या हो जब एक पल में जिंदगी उलट-पुलट हो जाए? एक लड़की की ऐसी कहानी सामने आई, जिसने मौत को मात दी. उसकी हिम्मत और फिटनेस ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. 25 साल की इस लड़की का नाम बेक्का रीड (Becca Reed) है, जो लंदन (London) की रहने वाली है.
बेक्का अपने 23वें जन्मदिन पर तुर्की (Turkey) छुट्टियां मनाने गई थी. मामला 16 मई 2022 का है, जब वो अपनी दोस्त के साथ पूल में वॉलीबॉल खेल रही थी. अचानक एक गेंद को पकड़ने के लिए बेक्का ने छलांग लगाई, लेकिन उसका सिर पूल के कंक्रीट बेस से टकरा गया. इस हादसे ने उसकी जिंदगी बदल दी.

बेक्का ने बताया कि वो कई दिन तक दर्द में रही, लेकिन उसे लगा कि ये सिर्फ व्हिपलैश है. लेकिन जब वो लंदन वापस लौटी तो उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं बेक्का के पैरों तले भी जमीन खिसक गई. डॉक्टरों ने बेक्का की रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि उसकी गर्दन की C5 और C6 हड्डियां (Vertebrae) पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी हैं.
डॉक्टर इस बात से ज्यादा हैरान थे कि वो अब तक इन हड्डियों के टूटने के बाद जिंदा कैसे है? घटना के बारे में बेक्का ने बताया कि हादसे के बाद वो कई दिन दर्द निवारक गोलियां खाकर बिस्तर पर पड़ी रहती थी. उसने कहा, “मैं धुंध और सुस्ती में थी. दर्द था, लेकिन कोई सूजन या चोट नहीं दिखी. मेरे मसल्स बहुत टाइट थे, जैसे वो मेरे सिर को पकड़े हुए हों.” डॉक्टरों ने बताया कि बेक्का की मजबूत पीठ और कंधों की मांसपेशियों ने उसकी रीढ़ को हिलने से रोका, वरना उनका सिर पूरी तरह टूट सकता था.
बेक्का ने कहा, “मैंने दो साल तक हफ्ते में 5-6 बार जिम में मेहनत की थी, जो मेरे काम आ गई. डॉक्टरों ने कहा, अगर ये किसी आम इंसान के साथ हुआ होता, वो न चल पाता, न बोल पाता.” बता दें कि बेक्का हमेशा से फिटनेस की दीवानी रही है. जिम में वेट लिफ्टिंग, स्किपिंग और बॉक्सिंग उसके शौक थे.
17 साल की उम्र में उसके घुटने का लिगामेंट (ACL) फट गया था, लेकिन इसके अलावा कोई बड़ी चोट नहीं लगी थी. मई 2022 में तुर्की की वो छुट्टी उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा बन गई. उसने कहा, “छलांग पूरी तरह गलत हो गई. मेरे हाथ भी नीचे नहीं पहुंचे, मेरा सिर सबसे पहले टकराया. मैं पानी में तैर रही थी, सोच रही थी कि क्या मैं अपने पैर हिला सकती हूं?”
बेक्का के गर्दन की हड्डियां चकनाचूर हो गई थीं. डॉक्टर भी हैरान थे कि वो जिंदा कैसे बची.
चोट लगने के बाद बेक्का किसी तरह पूल से बाहर निकली और अगले कुछ दिन बिस्तर पर दर्द निवारक (Pain Killer) गोलियों के सहारे काटे. उसे लगा कि ये गंभीर व्हिपलैश है, टूटी हड्डियों का अंदाजा नहीं था. लंदन लौटने के बाद 19 मई 2022 को उसने एनएचएस 111 (NHS 111) पर कॉल किया.
उसे नॉर्थ मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (North Middlesex University Hospital) के ए एंड ई (A&E) में भेजा गया, जहां एक्स-रे और स्कैन से पता चला कि उसकी C5 और C6 हड्डियां टूट चुकी हैं. बेक्का ने बताया, “डॉक्टरों ने कहा कि उस दिन लंदन में मेरी चोट सबसे खतरनाक थी.”
इसके बाद बेक्का को रॉयल लंदन हॉस्पिटल (Royal London Hospital) ले जाया गया, जहां दो बड़ी सर्जरी हुईं. पहली सर्जरी में टूटी हड्डियों की जगह मेटल पीस डाला गया और दूसरी में उसकी गर्दन को रॉड्स और स्क्रू से स्थिर किया गया. उसने कहा, “दूसरी सर्जरी के बाद दर्द सबसे ज्यादा था, क्योंकि मेरी गर्दन और पीठ की मांसपेशियों को काटना पड़ा था.”
सर्जन ने बताया कि बेक्का की वेट लिफ्टिंग की आदत से बनी असाधारण मांसपेशियों ने उसकी जान बचाई. बेक्का ने आगे कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक मेरे मसल्स ऐसे थे, जैसे आम लोग नहीं बनाते. रिकवरी का सफर लंबा और मुश्किल था. बेक्का को बिस्तर पर पलटना, उठना, चलना और यहां तक कि चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना भी दोबारा सीखना पड़ा.
बेक्का ने स्वीकार किया कि इस हादसे की वजह से कभी-कभी उसकी दिमागी हालत भी खराब हो जाती थी. लेकिन दोस्तों, परिवार और स्पाइनल रिसर्च (Spinal Research) के सपोर्ट ने हिम्मत दी. छह महीने बाद, बेक्का 10 किलो से ज्यादा वजन उठाने लगी. जनवरी 2024 में उसने नया लक्ष्य बनाया और एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया.
बता दें कि हादसे से पहले बेक्का ने कभी 5 किलोमीटर नहीं दौड़ा था, लेकिन अब वो टीसीएस लंदन मैराथन (TCS London Marathon) में हिस्सा लेने जा रही है, ताकि स्पाइनल रिसर्च के लिए फंड जुटा सकें. बेक्का ने कहा, “मैं दिखाना चाहती हूं कि मैं वापस आ सकती हूं.” बेक्का की कहानी हिम्मत और जज्बे की मिसाल है, जिसने न सिर्फ उनकी जिंदगी बदली, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया.
