
भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 नाबालिग दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे।
इंस्टा वीडियो बनाते वक्त हुआ हादसा, पार्टी में जा रहे थे तीनों दोस्त

छावनी थाना क्षेत्र की इस घटना में घायल आदित्य चौहान ने बताया कि वह, हर्ष मेश्राम और जय बंसोड़ एक बाइक पर पार्टी में जा रहे थे। बाइक हर्ष चला रहा था और आदित्य पीछे बैठकर इंस्टा रील रिकॉर्ड कर रहा था। रास्ते में मस्ती करते समय उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पहले एक अन्य बाइक से टकराई, फिर खड़ी पिकअप में जा घुसी।
हर्ष और जय की मौके पर मौत, खून से सना पड़ा था सड़क का नज़ारा
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हर्ष और जय का सिर फट गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आदित्य बाइक के ऊपर से गिरने से घायल हुआ। आसपास खून के धब्बे, चप्पल और बाइक के टूटे हुए हिस्से बिखरे पड़े थे।
अस्पताल में मची चीख-पुकार, मां का टूटा मानसिक संतुलन
सुपेला पुलिस तीनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया। हर्ष की मां कशिश मेश्राम बेटे के इंतजार में घंटों तक अस्पताल के फर्श पर बैठी रही और बेसुध होकर उसे आवाज़ देती रही। मानसिक सदमे के चलते उन्हें घर भेजना पड़ा।
शादी पार्टी से लौटकर निकला था जय, फिर नहीं लौटा
जय बंसोड़ की मां ने बताया कि जय अपने पिता प्रकाश के साथ धुमाल बजाने का काम करता था। शुक्रवार रात को शादी पार्टी से लौटकर 50 रुपये लेकर बाहर निकला और फिर यह हादसा हो गया।
16 अप्रैल को भी पूरी रात वीडियो बनाने निकले थे तीनों
तीनों दोस्तों को सोशल मीडिया रील बनाने का शौक था। 16 अप्रैल की रात भी वे टाउनशिप के सेक्टर 4 और सेक्टर 6 में वीडियो बनाते घूमे थे। पुलिस ने उनके मोबाइल से वो रील बरामद की है और आदित्य से पूछताछ जारी है।
सुपेला पुलिस कर रही हादसे की जांच, आदित्य से की जा रही पूछताछ
फिलहाल सुपेला पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। आदित्य से पूछा जा रहा है कि रात को वे कहां जा रहे थे और हादसा कैसे हुआ। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर परिजनों को सौंपा जाएगा।
