भीषण सड़क हादसा: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का टूटा पैर, दूसरा बाइक सवार भी घायल...

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक धनेश्वर भी शामिल है, जिसका पैर टूट गया, जबकि दूसरे बाइक सवार दिलीप घृतलहरे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सलौनी क्षेत्र में हुई।

रस्सी से बंधे हाथ, अचानक हरकत और टक्कर

घायल दिलीप घृतलहरे ने बताया कि वह सलौनी सोसाइटी खाद लेने जा रहा था। तभी लवन की ओर से आ रही बाइक पर दो युवक सवार दिखे, जिनमें पीछे बैठे धनेश्वर के हाथ रस्सी से बंधे थे। रास्ते में अचानक धनेश्वर ने हरकत कर दी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही दिलीप की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।

ग्रामीणों की चिंता – विक्षिप्त युवक बना परेशानी का कारण

ग्रामीणों ने बताया कि धनेश्वर लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह अक्सर गांव में गाली-गलौज, मारपीट और राहगीरों को परेशान करता है। कई बार परिजन उसे घर लाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वह हिंसक हो जाता है और घर जाने से मना कर देता है। घटना वाले दिन भी जब परिवार उसे घर लाने निकला, तो विरोध करने पर उसके हाथ रस्सी से बांधकर बाइक से लाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

पुलिस की जांच – क्या रस्सी से बांधना उचित था?

घटना की सूचना खैरी सरपंच ने पुलिस को दी। पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को रस्सी से बांधकर ले जाना मानव अधिकारों और सुरक्षा मानकों के अनुसार कितना उचित था। फिलहाल, दोनों घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच चल रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *