
तेज रफ्तार बाइक ट्रेलर से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक राकेश यादव की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक से सामारूमा की ओर जा रहा था और सड़क किनारे लापरवाही से खड़े ट्रेलर से टकरा गया।

समय रहते ट्रेलर नहीं देख पाया, टक्कर से मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार बाइक सवार राकेश ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को समय रहते नहीं देखा और ट्रेलर के पिछले हिस्से से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, शव रखकर किया चक्काजाम
बुधवार सुबह जैसे ही परिजनों और गांव वालों को घटना की सूचना मिली, उन्होंने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों सड़क अवरुद्ध रही, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई।
बड़े वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पर फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने कहा कि ट्रेलर और ट्रकों को मनमाने ढंग से सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। न तो कोई चेतावनी बोर्ड होता है, न ही रिफ्लेक्टर, जिससे वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लगता।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किया नियंत्रित
पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही, आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
