छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार सुबह पथर्रा गांव के खेतों में अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच के बाद पुलिस ने इस हैरान कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार के रूप में हुई, जो पावर हाउस, भिलाई का निवासी था। चौंकाने वाली बात यह रही कि उसकी हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी बेटी, दामाद और पत्नी ने मिलकर की थी।

टैटू से हुई पहचान, CCTV और ऐप से मिला सुराग

  • पुलिस को मृतक के हाथ पर टैटू मिला, जिससे उसकी पहचान हुई।

  • त्रिनयन ऐप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आयशर वाहन (MH-40-BL-9629) को ट्रैक किया गया।

  • वाहन को घटना स्थल की ओर आते-जाते देखा गया, जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

SP के निर्देश पर बनी विशेष टीम, 3 आरोपी गिरफ्तार

  • एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

  • जांच में दामाद दुल्यांश गजभिये, बेटी सृष्टि गजभिये और पत्नी मोहनी लांजेवार को हिरासत में लिया गया।

  • तीनों ने अपराध कबूल कर लिया और हत्या की पूरी योजना पुलिस को बताई।

शराबी व्यवहार और धमकियों से तंग आकर की हत्या

आरोपी दुल्यांश ने बताया कि:

  • मृतक ससुर रॉकी लांजेवार अक्सर नशे में गाली-गलौज करता और पुराने केस में समझौते की धमकी देता था।

  • घटना के दिन उसने लोहे की रॉड से रॉकी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

  • फिर पत्नी और सास के साथ मिलकर शव को साड़ी, चटाई व मिट्टी तेल में लपेटा और आयशर वाहन में भरकर पथर्रा खेत ले जाकर जलाया।

शव जलाने में पूरा परिवार शामिल, सबूत मिटाने की थी कोशिश

  • आरोपी दुल्यांश, उसकी पत्नी सृष्टि, और सास मोहनी ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया

  • पुलिस ने घटनास्थल से वाहन के टायर के निशान और जलाने के साक्ष्य बरामद किए।

  • धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य बिंदु (Key Highlights)

  • घटना स्थल: पथर्रा, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र

  • मृतक: रॉकी लांजेवार, निवासी पावर हाउस, भिलाई

  • कातिल: दामाद, बेटी और पत्नी

  • हत्या का तरीका: रॉड से मारकर, शव को जलाया गया

  • साक्ष्य मिटाने की कोशिश: वाहन, साड़ी, मिट्टी तेल से शव जलाया गया

  • गिरफ्तार: तीनों मुख्य आरोपी हिरासत में

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *