Homebound: नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ को हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के बाद अब इसकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. फिल्म ‘होमबाउंड’ कानूनी विवादों में घिर गई है. अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो फिल्म को लेकर इतना विवाद बढ़ गया?
‘होमबाउंड’ पर विवाद
दरअसल, फिल्म के मेकर्स धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ पत्रकार और लेखिका पूजा चंगोईवाला ने कानूनी कार्रवाई की है. पूजा ने आरोप लगाया है कि फिल्म उनकी साल 2021 में प्रकाशित इसी नाम की किताब ‘होमबाउंड’ से अवैध रूप से कॉपी की गई है. इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के कई सीन, टॉपिक, डायलॉग और कहानी का ढंग में उनकी किताब से मैच करता है.
क्या बोलीं पूजा?
पूजा ने जानकारी दी है कि फिल्म को देखने के बाद उन्होंने 15 अक्टूबर को अपने वकील के जरिए धर्मा प्रोडक्शंस को लीगल नोटिस भेजा था. हालांकि, उनकी इस शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया. पूजा की मानें तो उनका कहना है कि उनकी बुक और ये फिल्म दोनों ही साल 2020 के कोविड प्रवासी संकट पर बेस्ड है.
टाइटल भी किया कॉपी
पूजा का दावा है कि फिल्म में समानताएं बस यही तक सीमित नहीं है बल्कि उनका ये भी आरोप है कि फिल्म के दूसरे हिस्से में उनकी बुक के कई हिस्सों को बिल्कुल वैसे ही यूज किया गया है, जैसे वो हैं. इसके अलावा राइटर का ये भी दावा है कि इस फिल्म का टाइटल भी उनकी ही बुक से लिया गया है और उनका मानना है कि ये इत्तेफाक नहीं हो सकता.
2022 में तैयार हुई फिल्म की स्क्रिप्ट
पूजा का कहना है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट 2022 में तैयार हुई थी, लेकिन उनकी बुक इसके पहले ही प्रकाशित हो गई थी. इतना ही नहीं बल्कि पूजा ने महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन दाखिल किया है, जो बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज करने से पहले जरूरी कानूनी प्रक्रिया होती है.
आर्थिक मुआवजे की मांग
इसके अलावा पूजा ने ये भी साफ किया है कि फिल्म की रिलीज और वितरण पर रोक, साथ ही फिल्म का नाम बदला जाए और आर्थिक मुआवजे की भी मांग की है. साथ ही उनका ये भी कहना है कि बड़े प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ खड़े होना आसान नहीं है. पूजा का मानना है कि राइटर को अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए. हालांकि, अभी तक धर्मा प्रोडक्शंस ने मामले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. देखने वाली बात होगी कि उनका इस पर क्या कहना है?