दुर्ग / पंडवानी और पंथी जैसे नृत्यों से सजे युवा उत्सव के संभाग स्तरीय आयोजन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी देर तक रूके और युवाओं का प्रदर्शन देखा। इस मौके पर अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूप देने के लिए युवा उत्सव का उपक्रम बहुत अच्छा है। आज मैंने उत्साह से भरे हुए युवाओं को देखा। अपनी संस्कृति के प्रति उनकी गहरी रुचि अभिभूत कर देने वाली है। मुझे लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी हमारे आदर्शों को संजोये हुए है। युवा उत्सव के माध्यम से इनकी प्रतिभा को सामने लाने का बहुत अच्छा मंच मिला है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि सरकार ने युवा उत्सव के आयोजन से युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने का बहुत अच्छा कार्य किया है। आज यहां विविध प्रतियोगिताओं में युवाओं में छिपी प्रतिभा को जानकर बहुत खुशी हुई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। छत्तीसगढ़ में ओलंपिक खेलों के माध्यम से तथा युवा उत्सव के माध्यम से यह कार्य हो रहा है यह बहुत अच्छी पहल है। अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने भी युवाओं को बधाई दी।

इस संबंध में संभाग स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे गोविंद पांचाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत अच्छी रही। हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी प्रतिभा को निखारने का बहुत अच्छा मंच शासन द्वारा दिया जा रहा है। दर्शक दिनकर ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ से बाहर रहते हैं। पंथी नृत्य इतना तेज और सुंदर होता है उन्हें पता नहीं था। दिनकर ने बताया कि उसने रामलीला तो देखी है लेकिन महाभारत की कहानी का इतना सुंदर मंचन पंडवानी के माध्यम से पहली बार देखा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *