
जांजगीर-चांपा में मिनी माता चौक पर भीषण सड़क हादसा
एक लापरवाह एंबुलेंस चालक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया, घायल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
जांजगीर-चांपा: अकलतरा के मिनी माता चौक में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया है और गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।
बाइक सवार की पहचान और घटना की जानकारी
घायल युवक की पहचान सुरेंद्र पाल, निवासी तिलई गांव, के रूप में हुई है। वह बाइक से अकलतरा की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।

ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर मौके से भागा
हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि घटना में शामिल एंबुलेंस रायपुर के एक निजी अस्पताल की है।
मौके पर जुटी भीड़, कर्मा एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता करते हुए कर्मा एंबुलेंस की मदद से घायल को अकलतरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही जांच, आरोपी चालक की तलाश जारी
अकलतरा पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने एंबुलेंस को जप्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
