
High Court Jobs, Sarkari Naukri: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 360 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है और ये जॉब असम के 34 जिलों में होगी. अगर आप पढ़े-लिखे हैं और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो ये मौका आपके लिए परफेक्ट है.इन पदों पर सेलेक्शन रिटन टेस्ट से होगा और आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे.
Jobs In High Court: क्या है ये जॉब?
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) के पदों के लिए भर्ती निकाली है. ये जॉब असम के जिला कोर्ट्स में होगी और ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं. सारी जानकारी के लिए ghconline.gov.in वेबसाइट चेक कर लें.

High Court Vacancy 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए.असम की ऑफिशियल भाषा असमिया आनी चाहिए.साथ में 3 महीने का कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट चाहिए. असम का वैध रोजगार पंजीकरण नंबर भी जरूरी है.उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए. SC/ST/OBC जैसे रिजर्व कैटेगरी वालों को उम्र में छूट मिलेगी.
High Court Jobs Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन?
चयन तीन स्टेप्स में होगा. पहले रिटन टेस्ट, फिर कंप्यूटर टेस्ट और आखिर में इंटरव्यू होगा, जो सबसे अच्छा परफॉर्म करेगा वही सिलेक्ट होगा.सैलरी की डिटेल अभी साफ नहीं, लेकिन हाईकोर्ट की जॉब होने से अच्छी कमाई की उम्मीद है.
High Court Jobs Application Fees: कितनी लगेगी फीस?
– जनरल और OBC वालों के लिए 500 रुपये.
– SC/ST और PWD (दिव्यांग) के लिए 250 रुपये.
– फीस ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, या नेट बैंकिंग) से भरनी होगी.
How to Apply: कैसे अप्लाई करें?
1. सबसे पहले ghconline.gov.in पर जाएं.
2. Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
3. Apply Online लिंक पर जाएं.
4. नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल से रजिस्टर करें.
5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
6. अपनी डिटेल्स, पढ़ाई और सर्टिफिकेट्स भरें.
7. फोटो, सिग्नेचर, और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
8. फीस ऑनलाइन भरकर फॉर्म सबमिट कर दें.
9. प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
क्या है खास?
ये जॉब 34 जिलों में मौका देती है और हाईकोर्ट की नौकरी होने से सिक्योरिटी और सम्मान दोनों मिलेगा. अगर आप असमिया बोलते हैं और कंप्यूटर सीखा हो तो अभी से तैयारी शुरू कर दें.
इन बातों का रखें ध्यान
– फॉर्म सही से भरें,वरना रिजेक्शन हो सकता है.
– 31 जुलाई 2025 से पहले अप्लाई कर लें.
– रिटन टेस्ट की तैयारी अच्छे से कर लें. अगर आप सरकारी जॉब चाहते हैं तो ये मौका हाथ से मत जाने दें. जल्दी से अप्लाई करें.
