भिलाई। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हीरोगीरी दिखाने वालों पर पुलिस का डंडा चला। भिलाई नगर पुलिस ने गुरुवार को जयंती स्टेडियम से लगे मैदान पर खुलेआम शराब पीने वालों पर सख्ती की। जैसे ही पुलिस पेट्रोलिंग राम में वहां पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। शराबी बोतले छोड़कर भागने लगे। इस दौरान 9 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। सभी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। इस दौरान पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत भी दी।

बता दें भिलाई नगर थाना क्षेत्र के तहत जयंती स्टेडियम के पास मैदान पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। यहां खुले में यहां-वहां बड़ी संख्या में शराब पीने वाले बोतल, पानी, चखना लेकर पहुंच जाते हैं। खासबात यह है कि यहां पर आने वाले लोगों के बड़े घर के रइसजादे भी होते हैं। कार की बोनट से लेकर बाइक की सीट पर शराब रख यहां हीरोगीरी दिखाने में रोज जमा होते हैं।

कुछ दिन पहले एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने यहां पहुंचकर खुले में शराब पीने वालों की जमकर क्लास ली थी और दोबारा इस तरह की हरकत करते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसी कड़ी में गुरुवार रात को भिलाई नगर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने दबिश दी। यहां वहां बैठकर कई लोग शराब की चुस्कियां ले रहे थे। पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर कई लोग भाग गए लेकिन 9 शराबी इनके हत्थे चढ़ गए।

पकड़े गए शराबियों में सडक 26 सेक्टर 7 निवासी गुरप्रीत सिंह, मीनी माता नगर नेवई निवासी दोवेन्द्र कुटेल, सडक 42 सेक्टर 8  निवासी व्यास शर्मा, सडक 15  सेक्टर 4 निवासी हरिकृष्ण दोगानी, प्रगती नगर रिसाली निवासी सुमन विश्वा, सिन्धी कालोनी स्टेशन रोड दुर्ग निवासी रवि रतनानी, कृष्णा नगर दुर्गा चोक सुपेला निवासी सुनील प्रसाद, सड़क 15 बी  सेक्टर 4 निवासी अविनाश चौबे व सडक 30 सेक्टर 4 निवासी श्रेयश ऋषि शामिल है। सभी के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *