रायपुर में 57 लाख की हेरोइन जब्त, CA स्टूडेंट समेत 6 गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल क्लाइंट थे नेटवर्क में

पुलिस-क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हेरोइन तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
इस दौरान 273.19 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹57 लाख आंकी गई है।

कबीर नगर थाना और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें दो युवतियां और एक दंपत्ति भी शामिल है।

गुप्त सूचना से हुआ खुलासा

21 अगस्त को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि वेदांत वाटिका इलाके में एक युवक हेरोइन लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार युवक की पहचान मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू (निवासी हीरापुर) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से हेरोइन बरामद हुई।

पंजाब से आता था नशा, रायपुर में होती थी सप्लाई

पूछताछ में जग्गू ने कबूल किया कि वह पंजाब के बड़े तस्करों से हेरोइन लाकर रायपुर में खपाता था।
वह इसे अपने स्थानीय नेटवर्क विजय मोटवानी और भूषण शर्मा तक पहुंचाता था।
ये लोग आगे अन्य उपभोक्ताओं और छोटे सप्लायर्स तक नशा पहुंचाते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि तस्कर वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग के जरिए डिलीवरी करते थे। हेरोइन को गुप्त स्थान पर रखकर ग्राहक को लोकेशन भेज दी जाती थी।

गिरोह में शामिल CA स्टूडेंट और युवतियां

जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवती CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) की छात्रा है।
उसकी सहेली भी इस नशा तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा थी।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों युवतियां ड्रग्स की सप्लाई चेन में सक्रिय थीं और खासतौर पर युवाओं को टारगेट कर रही थीं

हाई-प्रोफाइल क्लाइंट भी थे शामिल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस नेटवर्क से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल ग्राहक भी सामने आए हैं। जांच टीम अब उनके रोल और कनेक्शन की भी छानबीन कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *