Men With Big Bellies Considered Attractive: कुछ चीज़ें हैं, जिन पर आजकल लोग बहुत ध्यान देते हैं. अगर हम बात करें फिटनेस की, तो आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनका शरीर स्वस्थ भी रहे और वो देखने में भी अच्छे लगें. खासतौर पर पेट के आसपास की चर्बी को लेकर उनकी चिंता सबसे ज्यादा रहती है, लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां पेट पर चढ़ा हुआ मांस देखकर लोग दुखी नहीं बल्कि खुश हो जाते हैं.
मोटापा और बढ़ी हुई तोंद ज्यादातर लोगों के लिए समस्या होती है लेकिन अगर आप अफ्रीका के बोदी ट्राइब के लोगों के बीच पहुंच जाएं, तो यही तोंद उन्हें इज्ज़त दिला सकती है. दक्षिणी इथोपिया में रहने वाले बोदी जनजाति के लोगों में खासकर मर्दों की बढ़ी हुई तोंद को अच्छा माना जाता है. वे इसे बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, ताकि जब मोटापे की प्रतियोगिता हो, तो वो ही अव्वल आ सकें.
जितनी बड़ी तोंद, उतने आकर्षक माने जाते हैं पुरुष
बोदी जनजाति के लोगों की ज़िंदगी में तोंद का बढ़ना खुशी की बात होती है. इथोपिया की ओमो घाटी में रहने वाले इन लोगों में मर्दों की बड़ी तोंद को प्रभावशाली और खूबसूरत मानाजाता है. वे साल में एक बाद Ka’el नाम का त्यौहार मनाते हैं, जिसमें सबसे मोटे पेट वाले मर्द को सम्मानित किया जाता है और जनजातीय लोगों के बीच उसे हमेशा के लिए इज्ज़त मिलती है.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मर्द दूध, दही, कच्चा खून और शहद का सेवन करते हैं. 6 महीने तक तैयारी करने के बाद वे इस फेस्टिवल में हिस्सा लेते हैं. हैवी डायट लेने के बाद वे अपने शरीर को प्रतियोगिता में शामिल होने के लायक बनाते हैं.