दुनिया में कई ट्राइब्स रहते हैं. जहां शहर के लोगों ने मॉडर्न लाइफ अपना ली, अपने जीते के तरीके बदल लिए. कई ऐसी चीजें, जो सामाजिक तौर पर अपनाने लायक नहीं थे, उन रिवाजों को बदल दिया. लेकिन कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपने रिवाजों को कायम रखने का फैसला किया. इन लोगों ने मॉडर्न लाइफस्टाइल को अपनाने से मना कर दिया. ऐसे लोग शहर से दूर, अपने कबीले में अपने रिवाजों के साथ रहते हैं.

दुनिया के इन ट्राइब्स की लिस्ट में शामिल है मनगाइया ट्राइब. इस ट्राइब में कुकब ऐसी अजीबोगरीब रिवाज हैं, जिसकी वजह से ये काफी विवादों में रहता है. अगर देखा जाए तो शहर के सबसे मॉडर्न लोगों से भी ज्यादा आजाद ख्याल के लोग इस ट्राइब में रहते हैं लेकिन इसे किसी भी तरह से एथिकल नहीं कहा जा सकता. खासकर बच्चों को लेकर मौजूद कुछ रिवाजों के आधार पर. यहां कम उम्र से ही लड़कों को मर्द बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसे शायद हम शहर में चाइल्ड अब्यूज ही कहेंगे.

शादी के लिए करते हैं तैयार

इस रिवाज के पीछे वजह बताई जाती है कि कबीले के लोग नहीं चाहते कि शादी के बाद उनके लड़के अपनी पत्नी को खुश रखने में असफल हो जाएं. इस वजह से लड़कों को शादी से पहले अच्छी-खासी ट्रेनिंग दे दी जाती है. साथ ही शादी से पहले उन्हें कई पार्टनर बदलने की इजाजत भी होती है. हालांकि, ये ट्रेनिंग लड़कियों के लिए मान्य नहीं है. इस ट्राइब में 13 साल के लड़कों का खतना करना अनिवार्य होता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *