महासमुंद। मुर्रा बोरी के नीचे एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा की तस्करी करते हुए 02 अंतर्राज्यीय तस्कर को थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 20बी एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को 30.मार्च को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाले है।
सूचना पर नेशनल हाईवे 53 पर एक ढ़ाबा के पास बैरिकेट लगाकर ट्रक MH 18 BG 8022 को रोका गया ट्रक में 02 व्यक्ति सवार थे। उनके द्वारा ट्रक में ओड़िसा से मुर्रा भरकर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। पुलिस की टीम द्वारा मुर्रा की बोरिया हटाकर वाहन की तलाशी ली तो मुर्रा के नीचे बोरियों में सात क्विंटल गांजा मिला। जप्त गांजा की कीमती 1,40,00,000 एक करोड़ चालीस लाख रुपयें आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
(1) कल्पनाथ डोहर पिता शारदादीन डोहर(31) निवासी झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)
(2) राजाराम डोहर पिता शारदादीन डोहर (35) निवासी झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, मिनेश ध्रुव, संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बहिरा, रोहित सिदार, दासरथी सिदार, जैकी प्रधान, टीमन साहू एवं स्टाफ द्वारा की गई।