रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सुकमा और बस्तर जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों से पानी भरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

आज पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 30 अगस्त (शनिवार) को पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है।

  • रायपुर में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है।

  • दुर्ग और सुकमा जिलों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई।

  • विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान का खतरा भी बना हुआ है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं –

  • रायपुर

  • बिलासपुर

  • कोरबा

  • दुर्ग

  • बस्तर

  • कांकेर

  • कोंडागांव

  • सुकमा

  • बीजापुर

  • दंतेवाड़ा

  • नारायणपुर

मौसम विभाग की चेतावनी – घर से बाहर निकलने से बचें

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सलाह दी है कि

  • खराब मौसम में घर से बाहर ना निकलें।

  • यात्रा के दौरान खुली जगह या पेड़ के नीचे रुकने से बचें।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग नदी-नालों के किनारे सतर्क रहें।

छत्तीसगढ़ में मानसून की तेज रफ्तार

जहां कुछ जिलों में मानसून कमजोर पड़ा था, वहीं अब फिर से तेज गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *