छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश: तीन संभागों में भारी से अति भारी वर्षा, अगले दो दिन अलर्ट...

बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम का असर

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे: तीन संभागों में भारी बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में अधिकांश जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हुई। वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कितनी हुई बारिश?

  • 14 सेमी बारिश: गोबरा नवापारा, राजिम

  • 13 सेमी बारिश: आरंग

  • 11 सेमी बारिश: पाटन, मंदिर हसौद, गुंडरदेही, बालोद, मोहला

  • 10 सेमी बारिश: बलौदा बाजार, खड़गांव

  • 9 सेमी बारिश: धमतरी, पल्लारी, डौंडी, औंधी, भखारा, पखांजूर, गुरुर

  • 8 सेमी बारिश: माना-रायपुर एपी, अंतागढ़, मानपुर, भिलाई, पिथौरा, मगरलोड, महासमुंद, रायपुर शहर

  • 7 सेमी बारिश: छुरा, कुरूद, नेरहरपुर, लाभांडीह, धरशिवा, ओरछा, कशडोल, कुकरेल, छोटेडोंगर, चारामा, लवन, मैनपुर, कोमाखान

  • 6 सेमी बारिश: भानुप्रतापपुर, माकड़ी, खरोरा, दुर्गकोंदल, गिधौरी टुंड्रा, अहिवारा, अर्जुन्दा, कुटरू, कांकेर, सिमगा

अन्य स्थानों पर 6 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई।

अगले दो दिन अलर्ट

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अत्यधिक वर्षा से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *