
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक आठवां मैच
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी। लो-स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड ने शांत और संतुलित खेल दिखाते हुए 179 रन के लक्ष्य को 46.1 ओवर में हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फीकी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही।

-
सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं।
-
कप्तान निगर सुल्ताना खाता भी नहीं खोल पाईं।
इसके बाद शरमीन अख्तर (30 रन, 52 गेंद) और सोभना मोस्तरी ने पारी संभालने की कोशिश की। मोस्तरी ने 108 गेंदों पर 60 रन बनाए और बांग्लादेश की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। वहीं राबेया खान ने 27 गेंदों पर तेजतर्रार 43 रन ठोके।
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में
-
सोफी एकलस्टन ने 3 विकेट झटके,
-
चार्ली डीन, एलिस कैप्सी और लिंसी स्मिथ को 2-2 विकेट मिले,
-
जबकि लॉरेन बेल ने 1 विकेट लिया।
इंग्लैंड की शुरुआत डगमगाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए।
-
एमी जोन्स (1 रन) और टैमी ब्यूमोंट (13 रन) जल्दी आउट हो गईं।
-
इसके बाद कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट (32 रन, 41 गेंद) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाईं।
-
सोफिया डंकली (0), एमा लंब (1) और एलिस कैप्सी (20) भी जल्दी आउट हो गईं।
हीथर नाईट बनीं इंग्लैंड की हीरो
जहां एक तरफ विकेट गिरते रहे, वहीं इंग्लैंड की धुरी बनीं हीथर नाईट। उन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
-
नाईट ने 111 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए।
-
उनकी इस मैच विनिंग पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
-
चार्ली डीन ने भी 27 रन नाबाद बनाकर अहम साझेदारी निभाई।
इस शानदार पारी के लिए हीथर नाईट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
