
राज्य में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक ओर गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, तो दूसरी ओर बस्तर संभाग में बारिश और अंधड़ के संकेत मिल रहे हैं।
राजधानी रायपुर में गर्मी ने पार किया 40°C का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। वहीं बिलासपुर ने अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 41 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड बना दिया है। इसके मुकाबले, अंबिकापुर अपेक्षाकृत ठंडा रहा, जहां तापमान 37.5°C दर्ज किया गया।
IMD का अलर्ट: दो दिन और बढ़ेगी तपिश, फिर आएगा बदलाव
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तापमान में और तेजी आएगी। इसके बाद 8 अप्रैल से दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आंधी, बादल गरजने और हल्की वर्षा की संभावना है।
गर्मी और लू से सतर्क रहने की सलाह
डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लू के खतरे को देखते हुए दोपहर में बाहर न निकलने और सिर ढककर, मुंह बांधकर ही निकलने की हिदायत दी है। इसके साथ ही ठंडे पेय पदार्थ, हल्का भोजन और पर्याप्त पानी लेने की सलाह दी गई है।
अप्रैल का तीसरा-चौथा सप्ताह सबसे गर्म, हीटवेव की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म रहने वाला है।
-
दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा
-
कुछ जगहों पर तापमान 43-44°C तक पहुंचने की संभावना
-
रात में भी गर्म हवाओं की परेशानी बनी रहेगी
बस्तर संभाग में बारिश और अंधड़ का अनुमान
7 से 10 अप्रैल तक बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। 8-9 अप्रैल को कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर में भी मौसम बिगड़ सकता है – तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
