बिलासपुर से दिल दहला देने वाला वीडियो: मासूम पिल्लों पर हैवान बना बच्चा!

पिल्लों को बोरे में भरकर पटका, एक को फेंका 15 फीट गड्ढे में – पशुप्रेमियों ने किया रेस्क्यू

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। न्यायधानी बिलासपुर से एक क्रूरता से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक नाबालिग बच्चा मासूम पिल्लों के साथ बेरहमी की हदें पार करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पशुप्रेमियों और आमजन को अंदर तक झकझोर देने वाला है।

वीडियो में कैद हैवानियत: बोरे में बंद कर कई बार पटका

जानकारी के अनुसार, बच्चा पहले पिल्लों को एकत्र करता है और फिर उन्हें बोरे में भरकर कई बार ज़मीन पर पटकता है। इस क्रूरता का नतीजा यह होता है कि एक को छोड़ बाकी सभी पिल्लों की मौत हो जाती है।

इतना ही नहीं, बच्चे ने एक पिल्ले को करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में भी फेंक दिया, जिसे बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया

निधि जीव आश्रय और पशु प्रेमियों की तत्परता से बचा एक जीवन

इस अमानवीय घटना की सूचना मिलने पर निधि जीव आश्रय संस्था की निधि तिवारी और अन्य पशु प्रेमियों ने गंभीर हालत में बचे पिल्ले को गड्ढे से बाहर निकालकर उसका रेस्क्यू किया

इस पूरी घटना ने समाज को गंभीर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इतनी छोटी उम्र में कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है?

सवाल समाज से: इतनी निर्दयता की जड़ें कहां हैं?

पशुप्रेमियों का कहना है कि अगर यह बच्चा जानवरों के साथ इतनी बेरहमी कर सकता है, तो कल को यह किसी इंसान के लिए भी खतरा बन सकता है।

इसलिए उन्होंने मांग की है कि बच्चे को बाल सुधार गृह भेजा जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जा सके।

सोशल मीडिया पर गूंज: मांगी गई सख्त कार्रवाई

वीडियो को रेस्क्यूअर निधि तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया, जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं केवल जानवरों के नहीं, पूरे समाज के लिए खतरे का संकेत हैं

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *