
CMHO डॉ. अनिल कुमार जगत ने लोगों को किया सतर्क
रायगढ़। आगामी बारिश के मौसम में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अनिल कुमार जगत ने नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण एडवायजरी जारी की है। इसमें डेंगू के लक्षणों से लेकर बचाव के उपायों तक की विस्तृत जानकारी दी गई है।
डेंगू के मुख्य लक्षणों की पहचान ऐसे करें
-
अचानक तेज बुखार और सिर दर्द
-
मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द
-
आंखों के पीछे दर्द, जो आंखें घुमाने पर और बढ़े
-
जी मिचलाना और उल्टी
-
त्वचा पर चकते या रैश
-
गंभीर मामलों में नाक, मसूड़ों और मुंह से खून आना
डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं ये जरूरी उपाय
-
एडीज मच्छर साफ व ठहरे पानी में पनपते हैं, इसलिए आसपास पानी जमा न होने दें
-
कूलर, फ्रिज ट्रे, पानी की टंकी, नारियल का खोल और टूटे बर्तनों को समय-समय पर खाली करें
-
पक्षियों के पानी पीने के बर्तन भी नियमित रूप से साफ करें
-
खिड़कियों और दरवाजों में मच्छररोधी जाली लगवाएं
-
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का प्रयोग करें
सामाजिक जागरूकता से ही रुकेगा संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि हर नागरिक सावधानी बरते और आसपास के वातावरण को साफ रखे, तो डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव संभव है। विभाग द्वारा गांवों और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

