भिलाई नगर:- (न्यूज़ टी 20) ।लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर “वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जयराम अय्यर (वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनिता अग्रवाल (चार्टर प्रेसीडेंट लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन) ने की। समारोह का शुभारंभ भारत माता, महाराज अग्रसेन जी एवं सर मेल्विन जोंस के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष प्रमिला मित्तल ने दिया। समारोह में 15 वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
साथ ही पत्रकार बंधुओं का भी स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। वरिष्ठ जनों ने अपने अनुभव, अपने संस्मरण सदन के साथ साझा किए।
मुख्य अतिथि डॉ जयराम अय्यर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा हम भले ही अपने कार्यों से सेवानिवृत्त भले हो जाएं लेकिन हमे दिल से बूढ़ा या कमजोर महसूस नही करना चाहिए। उन्होंने आज के वातावरण पर बात करते हुए कहा कि, हम जो अपने बड़ों के साथ करते हैं वही हमारे पास लौटकर आता है। बच्चे भले ही बोलें ना लेकिन वो बहुत बारीकी से हमे वॉच करते हैं। उन्होंने सरकार का भी ध्यान वरिष्ठ जनों के भविष्य की ओर हो, इस बात का संकेत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने कहा कि, हम शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष की तिथियां क्यों गिनें, हमारे बुजुर्गों का हमारे साथ होना तो हमेशा त्यौहारों जैसा है। उन्होंने कहा कि, “ज्योतिर्मय जिनसे पुण्य शिखर, वो देव विराजे हैं घर घर,” जिन बुजुर्ग जनों के दम से, जिनके आशीर्वाद से हमारे यौवन की झालर जगमग है, आज वही लोग उपेक्षित क्यों हैं? हमें ध्यान रखना चाहिए कि, यदि आज हमने अपने बुजुर्गों का सम्मान किया तो कल निश्चित ही सम्मान हमारी भी राह देख रहा होगा।
कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों के लिए रोचक गेम्स एवं प्रश्नोत्तर की भी व्यवस्था की गई थी, जिसको सभी ने सराहा भी और आनंद भी लिया। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन लायन रितु अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती कविता गोयल (अध्यक्ष अ भा अ म स) ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
समारोह में इनका सम्मान किया……
1 – तारक नाथ दास (सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया भिलाई शाखा)
2 – श्रीमती हेमांगी ऋषि (सेवानिवृत्त ऑफीसर बैंक ऑफ इंडिया भिलाई)
3 – एस सी आनंद (सेवानिवृत्त जी एम भिलाई स्टील प्लांट)
4 – डी वी नारंग (सेवानिवृत्त डी जी एम भिलाई स्टील प्लांट)
5 – अजीत यादव (सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक)
6 – आर के जोशी (सेवानिवृत्त डी एस पी भिलाई)
7 – श्याम सुंदर शर्मा (सेवानिवृत्त डी एस पी)
8 – गोविन्द प्रसाद तिवारी (सेवानिवृत्त सीनियर चार्जमैन भिलाई स्टील प्लांट)
9 – एस के शुक्ला (सेवानिवृत्त चार्ज मेन वायर रॉड मिल भिलाई स्टील प्लांट)
10 – श्रीमती शांति भारद्वाज (सेवानिवृत्त असिस्टेंट पर्सनल ऑफीसर भिलाई स्टील प्लांट)
11 – ताराचंद शर्मा (एडवोकेट एवं वरिष्ठ साहित्यकार)
12 – श्रीमती तृप्ता कौर केम्बो (समाज सेविका)
समारोह में लायन सचिव मंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष ऊषा अग्रवाल, ला. सरोज अग्रवाल, ला. भारती अग्रवाल, ला. मंजू बंसल, ला. रितु अग्रवाल, ला. मीरा अग्रवाल, ला. बिमला अग्रवाल, ला. भावना गुलहाने, पूनम गोयल, लता अग्रवाल, अनिता अशोक अग्रवाल, मीना मित्तल, कुसुम अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, साधना गुप्ता, नीता गुप्ता एवं चरोदा से आई पदाधिकारी एवं सदस्य बहनें उपस्थित थीं।