नई दिल्ली. आयकर विभाग के अनुसार यदि आप 31 मार्च, 2023 तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड एक्सपायर हो जाएगा. LIC ने भी अपने सभी पॉलिसी होल्डर्स के लिए ये सूचना जारी की है. पॉलिसी के साथ पैन कार्ड को लिंक करना जरूरी है. बता दें कि सरकार ने PAN और आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ा कर 31 मार्च 2023 कर दी है.
कुछ ऐसा ही नियम मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भी तय किया है और निवेशकों से अपने पैन को आधार से लिंक करने को कहा है. इसी तरह एलआईसी को भी पैन से लिंक करने को कहा है. भारत सरकार बीते लंबे समय से आधार-पैन कार्ड को लिंक करने को लेकर डेडलाइन जारी कर रही थी. इसके बाद भी कई लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया था. आपने भी अब तक पॉलिसी को पैन से लिंक नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके स्टेप्स…
1. LIC की साइट पर पॉलिसी की लिस्ट के साथ पैन की जानकारी दें.
2. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. एलआईसी की ओर से उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
3. फॉर्म सबमिट होने के बाद रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट के सफल होने का मैसेज मिलेगा.
4. अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन पॉलिसी के साथ लिंक हो गया है.
घर बैठे चेक करें पॉलिसी का स्टेटस
>> आपको एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा. यहां स्टेटस जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
>> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है. इसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि, नाम, पॉलिसी नंबर डालना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
>> अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे.
SMS के जरिए कैसे पाएं जानकारी
>> मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी आप पॉलिसी के स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677 पर SMS भेजना होगा.
>> अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
>> अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा.