बालोद [ News T20 ] | अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण को लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग में 5 हजार से अधिक लोगों ने चक्काजाम किया. जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहला के नेतृत्व में देवरी में सभा और चक्काजाम किया गया. इसके अलावा राजनादगांव मुख्य मार्ग में पसौद चौक, लोहारा चौक में भी समाज के लोगों द्वारा चक्का जाम किया गया.

बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने के लिए कोई ठोस या उचित पहल नहीं की. हाई कोर्ट के द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर असंवैधानिक ठहराया गया है. इसी बात को लेकर चक्काजाम किया गया. चक्काजाम के जलते कुछ प्रमुख मार्ग में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. वहीं राजनांदगांव मुख्य मार्ग में तीन स्थानों कुसुमकसा, देवरी और डौंडीलोहारा पर हुए चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों के पहिए थमे रहे और लंबी कतार लगी रही.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *