शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्) से आवश्यक तैयारी एवं बचाव के लिये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक ने पशुधन के शीतलहर प्रबंधन हेतु जिले के समस्त वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को पत्र जारी कर जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर के माध्यम से जन समुदाय में जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार कर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
जिसमें पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां एवं चारा भण्डारण, ठंडी हवाओं से बचाव हेतु सभी पशु आवासों को सभी दिशाओं से ढकने, पशुधन के आहार एवं खानपान में वृध्दि करने, उच्च गुणवत्ता वाले चारा या चारागाहों का उपयोग करने, जलवायु अनुरूप शेड का निर्माण करने, जानवरों के बैठने हेतु सूखे भूसे रखने कहा गया है।
उन्होंने पालतु जानवरों को शीत लहर से बचाव हेतु भवन के अन्दर रखने तथा उन्हें कंबल से ढकने हेतु भी निर्देशित किया है। उन्होंने दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए अपने-अपने संस्था अंतर्गत नजदीकी गौशाला, गौधाम व अन्य स्थल जहां पशुओं को रखा गया है का भ्रमण/भौतिक निरीक्षण करने कहा है।