मुंबई। ‘कांटा लगा’ फेम और बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेत्री को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मां सुनीता की हालत देख भावुक हुए लोग

एक्ट्रेस के निधन के बाद उनका दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां सुनीता जरीवाला बेसुध नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी को देखने के लिए अस्पताल जा रही हैं और सदमे से टूट चुकी हैं। उनकी हालत ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं।

अस्पताल में मचा कोहराम, फूट-फूटकर रोए पराग त्यागी

पति पराग त्यागी, जो इस दुखद घड़ी में शेफाली के साथ थे, को भी गहरा सदमा लगा है। उन्हें अस्पताल से बाहर निकलते वक्त बेहद टूटे हुए और परेशान हालत में देखा गया। बाद में सोशल मीडिया पर पराग का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़े दिखे — जिम के कपड़ों में, गहरे सदमे में।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

अभिनेत्री के आकस्मिक निधन के बाद पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम शेफाली के घर पहुंच चुकी है। मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

शेफाली जरीवाला का जाना उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री के लिए अचानक और दर्दनाक झटका है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार को हिम्मत देने की दुआ कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *