कोरबा/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में एक तांत्रिक ठग ने “सोने का हंडा” निकालने के नाम पर एक बैंक कर्मचारी से 14.09 लाख रुपये की ठगी कर दी। यह घटना साल 2022 की है, लेकिन आरोपी को पुलिस ने अब दो साल बाद गिरफ्तार किया है।

तंत्र-मंत्र से सोना बनाने का दावा, निकल गई मिट्टी

नरेश पटेल नाम का यह ठग खुद को “तांत्रिक” बताता था। उसने दावा किया कि वह जमीन से गड़ा हुआ धन (हंडा) निकालकर उसे तंत्र-मंत्र से सोने में बदल सकता है। लेकिन जब आखिरकार हंडा खोला गया, तो उसमें सिर्फ मिट्टी निकली।

पीड़ित से ठगे गए 14.09 लाख रुपये

पीड़ित अभिषेक प्रताप सिंह, सूरजपुर जिले के रमकोला थाने क्षेत्र के निवासी और पेशे से बैंक कर्मचारी हैं। उन्होंने जल्दी अमीर बनने के लालच में आकर तांत्रिक के झांसे में आकर कुल 14.09 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में दे दिए थे।

2 साल बाद आरोपी नरेश पटेल गिरफ्तार

शिकायत के बाद से मुख्य आरोपी फरार था। सूरजपुर एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने 20 अप्रैल 2025 को कोरबा जिले के नकटीखार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी की रकम से उसने मकान बनवाया

पुलिस की सतर्कता से मिली कामयाबी

थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम ने लंबे समय से फरार आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ा। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *