UIDAI Recruitment 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है. अगर आप भी Aadhaar में काम करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सेक्शन ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यूआईडीएआई के इन पदों पर जो भी उम्मीदवार नौकरी करने की सोच रहे हैं, वे 7 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कई ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी आधार में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
यूआईडीएआई में इन पदों पर होगी बहाली
सेक्शन ऑफिसर- 1 पद
टेक्निकल ऑफिसर- 2 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 1 पद
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर- 3 पद
कुल पदों की संख्या- 7
यूआईडीएआई में किस उम्र वाले करेंगे आवेदन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार यूआईडीएआई भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
यूआईडीएआई में नौकरी पाने की योग्यता
यूआईडीएआई के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
यूआईडीएआई में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
सेक्शन ऑफिसर- 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक
टेक्निकल ऑफिसर- 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर- 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
UIDAI Recruitment 2024 Notification
UIDAI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे यहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित फॉर्मेट वाले आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), डाटा सेंटर, प्रौद्योगिकी केंद्र-कार्यालय परिसर प्लॉट नंबर 1, सेक्टर-एम2, आईएमटी मानेसर, (गुरुग्राम) – 122050