
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है! जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जांजगीर-चांपा द्वारा 27 जून 2025 (शुक्रवार) को एक बड़ी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, जांजगीर में आयोजित होगा।
किन कंपनियों में मिल रही हैं नौकरियाँ?
1. एयरटेल पेमेंट बैंक (बिलासपुर)
-
पद: ब्लॉक मैनेजर
-
रिक्तियाँ: 80 पद
-
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास
-
वेतनमान: ₹12,000 से ₹15,000 प्रति माह
-
कार्य क्षेत्र: जांजगीर-चांपा
2. शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड (रायपुर)
-
पद 1: सेल्स रिप्रजेंटेटिव
-
रिक्तियाँ: 40
-
योग्यता: 12वीं पास
-
वेतनमान: ₹9,000 से ₹32,000
-
-
पद 2: एग्रीकल्चर ऑफिसर
-
रिक्तियाँ: 5
-
योग्यता: B.Sc. एग्रीकल्चर
-
वेतनमान: ₹14,000 से ₹25,000
-
-
कार्य क्षेत्र: बिलासपुर
आवेदन कैसे करें?
जिला रोजगार अधिकारी एम.आर. जयसवाल के अनुसार, इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों को स्वयं उपस्थित होना होगा। सभी प्रतिभागियों को अपने मूल दस्तावेज एवं फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज़ (ऑरिजिनल + फोटोकॉपी)
-
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-
B.Sc. Agriculture (यदि लागू हो)
-
जाति प्रमाण पत्र
-
निवास प्रमाण पत्र
-
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज फोटो
