नई दिल्ली | अब हर 100 किलोमीटर पर टोल टैक्स की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। केंद्र सरकार एक नई टोल पॉलिसी लागू करने की तैयारी में है, जिसमें सिर्फ ₹3,000 में सालभर देशभर के टोल फ्री हो जाएंगे। यह योजना जल्द ही दिल्ली-जयपुर हाईवे से शुरू की जाएगी और धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू होगी।

नए सिस्टम में क्या होगा खास?

₹3,000 का एनुअल पास, टोल फ्री ड्राइव

  • सिर्फ ₹3,000 देकर सालभर किसी भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर टोल नहीं देना होगा

  • यह सुविधा खासतौर पर कार चालकों के लिए होगी

ANPR कैमरों से टोल कटेगा, बिना रुकावट

  • गाड़ी की नंबर प्लेट से पहचाना जाएगा वाहन

  • कोई बैरियर, कोई लाइन या फास्टैग की झंझट नहीं

  • किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा – यानी जितना चलो, उतना टोल

ठेकेदारों की चिंता और सरकार का समाधान

  • टोल ठेकेदारों ने चिंता जताई – “इतना डिस्काउंट कैसे?”

  • सरकार ने कहा – “डिजिटल सिस्टम से नुकसान की भरपाई हम करेंगे”

लाइफटाइम पास योजना क्यों रुकी?

  • पहले विचार था ₹30,000 में 15 साल का लाइफटाइम पास देने का

  • लेकिन नियमों की दिक्कत, राज्य सरकारों की असहमति और कम प्रतिक्रिया के चलते फिलहाल रोक

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *