एसएनजी विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 में ‘ग्रैंडपेरेंट डे’ का आयोजन एस एन जी विद्या भवन हायर से. स्कूल से. 4 के वातानुकूलित सभागार में ‘ग्रेड प्रेरेन्टस डे’ 11 सितम्बर सोमवार 2023 के दिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शाला शिक्षण समिति के जनरल सेक्रेटरी टी यू सुनील, डि. जनरल सेक्रेटरी(शिक्षण) के टी अनिल,विशेष अतिथि ग्रैंड पैरेन्ट्स , प्राचार्या सुश्री ई. भारती, वरिष्ठ उपप्राचार्य अभय कुमार सिंह, उपप्राचार्य रूपेश चौधरी. प्रधान पाठिका रेखा राय, प्रभारी शिक्षिकाएँ , शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं नारायण गुरु के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समस्त पोता-पोतियों ने अपने दादा-दादी, . नाना-नानी को तिलक लगाकर एवं पुष्प प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर जे उमंग द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।
स्वागत भाषण कक्षा 11वीं की छात्रा कांची ध्रुव प्रस्तुत किया गया। युके जी की भव्या मंडल द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया l इस अवसर पर जे उमंग द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात हमारे आज के विशिष्ट अतिथि दादा-दादी एवं नाना- नानी के मनोरंजन हेतु मजेदार संगीतमय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया इसके अंतर्गत दादा-दादी एवं नाना -नानी द्वारा रोचक प्रस्तुतियां दी गई।जैसे- गणेश स्तुति, सस्वर गायन, श्लोक पठन, पुराने गीतों पर नृत्य, काव्यपाठ एवं भाषण | “दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ” और ‘तुझमें,रब दिखता है ‘ समूहगीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया और शिक्षक -शिक्षिकाओं ने ‘यह तो सच है कि भगवान है’ समूहगीत गाकर सबका मन मोह लिया।
अपने उद्बोधन में के टी अनिल सर ने इस आयोजन पर प्राचार्या एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार पिराए जा सकते हैं। प्राचार्या जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रैंडपेरेंट्स को जेड पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया | ई. शरणया द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया | कार्यक्रम का संचालन प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शारदा पखाले , व्याख्याता वी जानकी तथा छात्रा आर नंदिनी एवं जयदीप सूर्यवंशी द्वारा किया गया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाम से हुआ।