भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन 19 फरवरी को परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली भिलाई में किया जाएगा। समिति के केन्द्रीय पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं विभाग प्रभारियों की संपन्न संयुक्त बैठक में महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान, समाज के विशिष्ट दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता एवं समाज के लोगों द्वारा चित्र कला, हस्तकला आदि से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा, विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर भिलाई नीरज पाल, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल, महापौर रिसाली शशि सिन्हा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रकाशित समाज की पत्रिका “आवरण” के 26वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत में ग्लोब चौक, सेक्टर -6 से देवांगन समाज की इष्टदेवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा निकलेगी जो डीपीएस रिसाली चौक, आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर रोड से होते हुए सड़क नंबर -20 प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन में पहुंचेगी।

यहां पर परमेश्वरी मंदिर में सामुहिक आरती के साथ ही दिनभर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी। देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि प्रथम सत्र युवा सत्र होगा, जिसमें समाज को कुरीतियों से बचाने एवं समृद्धशाली बनाने विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा।

द्वितीय सत्र महिला सत्र होगा जिसमें महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। परमेश्वरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।

शोभायात्रा एवं पार्किंग व्यवस्था प्रभारी चंदू सर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, मंच व्यवस्था प्रभारी मुकेश देवांगन, अतिथि सत्कार प्रभारी राजू देवांगन, सम्मान व्यवस्था प्रभारी ओमप्रकाश देवांगन, परमेश्वरी झंडा व्यवस्था सोहनलाल देवांगन, भोजन व्यवस्था प्रभारी अनंत कुमार देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, कला एवं प्रदर्शनी प्रभारी हरिश कुमार देवांगन, “आवरण” पत्रिका प्रकाशन प्रभारी विनोद देवांगन व खुमानसिंह देवांगन, वैवाहिकी परिचय प्रभारी उषा देवांगन अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पंजीयन व अतिथि अगुवानी व्यवस्था प्रभारी फकीर सिंह देवांगन आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

समिति में निर्णय लिया गया है कि देवांगन समाज के सभी सदस्य उस दिन अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे और नौकरी पेशा लोग अवकाश लेकर परिवार सहित परमेश्वरी महोत्सव में शामिल होंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *