Govt Teacher Jobs : टीजीटी और पीजीटी टीचर पद पर नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 12 हजार से अधिक टीचर्स की वैकेंसी है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने DSSSB के तहत स्कूलों में उपलब्ध वैकेंसी के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली में टीजीटी और पीजीटी की 12664 वैकेंसी है. जो लोग सरकारी टीचर बनना चहते हैं उन्हें अभी से ही डीएसएसएसबी टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2023 के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
नोटिस में सब्जेक्ट वाइज और पोस्ट वाइज वैकेंसी की संख्या बताई गई है. कहा गया है कि टीचर्स की 3904 वैकेंसी है. जबकि 8760 वैकेंसी की मांग प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा प्रिंसिपल के 117 और वाइस प्रिंसिपल के 1029 रिक्त पदों पर भर्ती विभागीय पदोन्नति के जरिए होगी. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय प्रिंसिपल के लिए 363 और वाइस प्रिंसिपल के लिए 131 पदों को भरने की मांग भेजेगा. शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह है कि वह DSSSB की वेबसाइट पर नजर रखें. शिक्षक भर्ती का विज्ञापन इसकी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिसमें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया सहित भी जानकारियां मिलेंगी.
प्रिंसिपल के 950 में से 863 पद खाली
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्राथमिक सहायक शिक्षक के 4060 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 198 खाली हैं. जबकि टीजीटी के 34105 स्वीकृत पदों में से 290 खाली हैं. इसमें आगे कहा गया है कि प्रिंसिपल के 950 स्वीकृत पदों में से 863 रिक्त हैं. शिक्षण पदों की कुल 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए 69,193 स्वीकृत पदों के लिए 3,904 वैकेंसी हैं.