Govt Jobs : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) ने जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली है. पीजीसीआईएल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी के पद पर 203 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 है. आवेदन पीजीसीआईएल की वेबसाइट https://www.powergrid.in/ पर जाकर करना है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है. यह ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आती है.
पीजीसीआईएल में निकली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए फ्री है. आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन मोड में करना है.
योग्यता
पीजीसीआईएल में जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है. नोटिफिकेशन में स्परूट तौर पर कहा गया है कि डिप्लोमा और बीई या बीटेक करने वाले आवेदन नहीं कर सकते. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 27 साल है. ओबीसी-एनसीएल को 3 साल, एससी व एसटी को 5 साल और दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी