Govt Jobs : सरकारी नौकरी चाहने वालों को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है. आरबीआई में असिस्टेंट पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी होने वाला है. यह नोटिफिकेशन आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जारी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन इसी महीने या अप्रैल में जारी होगी. हालांकि अभी इस संबंध में आरबीआई की वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं है.

आरबीआई में असिस्टेंट पदों पर भर्ती ऑनलाइन एग्जाम और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट (LPT) के जरिए होगी. हालांकि अभी परीक्षा तिथि की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगी. तब तक ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

पिछले साल थी असिस्टेंट की 950 वैकेंसी

आरबीआई ने पिछले साल असिस्टेंट की जो भर्ती निकाली थी उसमें कुल 950 वैकेंसी थी. इसके जरिए आरबीआई के पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में मौजूद कार्यालयों में भर्तियां हुई थी. इस बार भी उम्मीद है कि पिछले जितनी ही वैकेंसी होगी.

आरबीआई में असिस्टेंट की जॉब चाहने वालों को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग की नॉलेज भी जरूरी है. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों को 20 साल से 28 साल के बीच होना चाहिए.

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा होती है. प्रारंभिक परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि मुख्य परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें पास हो गए तो फाइनल सेलेक्शन.

आरबीआई असिस्टेंट की सैलरी

आरबीआई असिस्टेंट पद पर भर्ती होने के बाद बेसिक सैलरी (रिवाइज्ड) 20,700/- रुपये प्रति माह होगी. जबकि इन-हैंड सैलरी की बात करें तो यह लगभग 40 हजार रुपये प्रति माह होगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *