Govt Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन इसी महीने जारी करेगा. आयोग जूनियर इंजीनियरों की भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए करता है. अगर आपको भी जूनियर इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार है तो हम आपको बता रहे हैं कि इसका नोटिफिकेशन कब जारी होगा.
एससएसी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 29 फरवरी को जारी होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब तक चलेगी, इसकी डेट घोषित नहीं हुई है.
कौन कर सकेगा आवेदन ?
जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 32 साल है. SC/ST/OBC/PWD/एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री या डिप्लोामा होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती होने के बाद लेवल-06 के तहत वेतनमान 35,400 से रु. 1,12,400 के अनुसार मिलेगी. साथ में कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे.
जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्शन प्रोसेस के तीन स्टेज हैं- 1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट-1 (सीबीटी), 2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट-2, 3. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन