Govt Jobs : भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL)ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.bdl-india.in पर जाकर करना है. बीडीएल में कुल 361 वैकेंसी है.
बीडीएल में सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इसका आयोजन 17 फरवरी से किया जाएगा. इसका डिटेल शेड्यूल बीडीएल ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कॉर्पोरेट कार्यालय (गाचीबोवली)/ कंचनबाग यूनिट / इब्राहिमपटनम यूनिट – हैदराबाद, टी.एस./ भानुर यूनिट – संगारेड्डी, टी.एस. /विशाखापत्तनम-ए.पी./बीडीएल-प्रोजेक्ट कार्यालय-बेंगलुरु (कर्नाटक) में होगा.
बीडीएल में भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान/विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर विज्ञान / सिविल / रसायन / पर्यावरण / धातुकर्म) में या समकक्ष विषय में बीई, बी.टेक, बी.एससी इंजीनियरिंग (4 वर्ष), इंटीग्रेटेड एम.ई., एम.टेक में फर्स्ट डिवीजन (60%) पास होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
प्रोजेक्ट इंजीनियर- पहले साल 30 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी. इसके बाद दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 और चौथे साल 39 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी.
प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट- पहले साल 25 हजार, दूसरे साल 26, तीसरे साल 28 और चौथे साल 29 हजार 500 रुपये सैलरी मिलेगी.
प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट- पहले साल 23 हजार, दूसरे साल 24 हजार 500, तीसरे साल 26 हजार और चौथे साल 27 हजार 500 रुपये सैलरी मिलेगी.