Govt Jobs : 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में 3000 से अधिक नौकरियां हैं. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने सर्वे प्रभारी और सर्वेयर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 है. इस भर्ती में सर्वे प्रभारी की 574 और सर्वेयर की 2870 वैकेंसी है. पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. इसके लिए वेबसाइट https://bharatiyapashupalan.com/Home है. फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें. गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो सकता है. साथ ही आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार न करें. लास्ट डेट को कोई तकनीकी समस्या आ सकती है.

उम्र सीमा

पशुपालन निगम लिमिटेड में सर्वे प्रभारी पद के लिए उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सर्वेयर पद के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता

पशुपालन निगम लिमिटेड में सर्वे प्रभारी पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. जबकि सर्वेयर पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में सर्वे प्रभारी पद के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपये और सर्वेयर पद के लिए 826 रुपये है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के ईमेल पर एक घोषणा पत्र भेजा जाएगा. जिसे आवेदकों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर नोटरी कराकर डाक के माध्यम से निगम के पते पर भेजना होगा.

भारतीय पशु पालन निगम लिमिटेड सर्वे प्रभारी और सर्वेयर भर्ती नोटिफिकेशन 2023

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *