Police Bharti 2023 : पुलिस में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु पुलिस में 3000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तमिलनाडु पुलिस में कांस्टेबल ग्रेड II, जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर कुल 3359 वैकेंसी है. जिसमें कांस्टेबल ग्रेड II (आर्म्ड रिजर्व) की 2599 वैकेंसी, जेल वार्डर की 86 और फायरमैन की 674 वैकेंसी है.

इस पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. शारीरिक मापदंड और फिजिकल टेस्ट आदि के संबंध में अधिक जानकारी के लिए TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन भी इसी वेबसाइट पर जाकर करना है.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू-18 अगस्त 2023
लास्ट डेट- 17 सितंबर 2023

वैकेंसी डिटेल

कांस्टेबल ग्रेड II (आर्म्ड रिजर्व)-780
कांस्टेबल ग्रेड II (स्पेशल फोर्स)-1819
जेल वार्डर ग्रेड II- 86
फायरमैन-674
कुल वैकेंसी- 3359

जरूरी शैक्षिक योग्यता

-10वीं पास होना चाहिए.
-10वीं में तमिल भाषा पढ़ी होनी चाहिए.
-10वीं से अधिक नहीं पढ़ा होना चाहिए.

उम्र सीमा

सामान्य (GEN) श्रेणी के लिए – 18 वर्ष से 24 वर्ष
एमबीसी/डीसी, बीसी (मुस्लिम के अलावा) के लिए – 18 वर्ष से 26 वर्ष
एससी, एससी(ए), एसटी उम्मीदवारों के लिए – 18 वर्ष से 29 वर्ष
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए – 18 वर्ष से 29 वर्ष
महिला निराश्रित विंडोज उम्मीदवारों के लिए – 18 वर्ष से 35 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए – 18 वर्ष से 45 वर्ष

चयन प्रक्रिया

-लिखित परीक्षा
-फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट
-एंड्यूरेंस टेस्ट
-मेडिकल एग्जामिनेशन

किस भाषा में होगी परीक्षा

तमिलनाडु पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन तमिल और इंग्लिश भाषा में होगी. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *