Govt Jobs: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 10वीं पास के लिए झारखंड फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन JSSC की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. फॉर्म भरने के बाद 6 से आठ सितंबर के बीच आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा.
अधिसूचना के अनुसार, झारखंड में फील्ड वर्कर के पदों पर कुल 510 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है. यह एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये ही है.
झारखंड फील्ड वर्कर की वैकेंसी डिटेल
सामान्य- 230 पद
अनुसूचित जाति 133 पद
अनुसूचित जनजाति : 44 पद
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 45 पद
पिछड़ा वर्ग : 07 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 51 पद
कुल पदों की संख्या : 510
झारखंड फील्ड वर्कर भर्ती के लिए योग्यता और उम्र सीमा
फील्ड वर्कर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
फील्ड वर्कर के पद पर चयन के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा. इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
फील्ड वर्कर के पद पर भर्ती होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.