Sarkari Naukri: राजस्थान में 23 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां सफाई कर्मी के पदों के लिए हैं. अगर आपको भी इन पदों पर आवेदन करना है तो आज आखिरी तारीख है यानी 20 नवंबर तक ही इन पदों के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 25 नवंबर तक 100 रुपए फीस देकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 अक्‍टूबर से ही शुरू थी. कुल 23,820 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई

राजस्‍थान में निकली सफाई कर्मी के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्‍मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें भी आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगी. आयु की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर होगी. आवेदक के पास सफाई कार्य का एक साल का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए नगर निगम, नगर पालिका, सड़क की सफाई वाली कंपनी और ठेकेदारों का सर्टिफ‍िकेट मान्‍य होगा.

कैसे होगा सेलेक्‍शन और कितनी सैलेरी

सफाई कर्मी के पदों पर सेलेक्‍शन लॉटरी के आधार पर होगा. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 18,900 – 56,800 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी.

कैसे करें आवेदन और कितना शुल्‍क

राजस्‍थान सफाई कर्मी के पदों पर आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in के जरिये आवेदन किए जा सकेंगे. वेबसाइट के होम पेज पर ‘सफाई कर्मचारी भर्ती 2024’ पर क्‍लिक करके SSO पोर्टल पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें. बता दें कि सामान्‍य वर्ग के लिए आवेदन शुल्‍क 600 रुपये लगेगा, वहीं दिव्‍यांग व आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 400 रुपये शुल्‍क देना होगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *