Govt Jobs 2023 : टेरिटोरियल आर्मी ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. 18 से 24 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती के लिए फॉर्म 19 दिसंबर तक या इससे पहले भर देना है. टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रोफिसिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जिसका आयोजन जनवरी 2024 में होगा.
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी एवं टेलिकॉम, बीएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य योग्यताओं की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर की कुल 6 वैकेंसी है.
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर पद के लिए योग्यता
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास बीटेक कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी एवं टेलिकॉम, बीएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं. इसके अलावा निम्नलिखित में से किसी एक में सर्टिफिकेशन होना चाहिए-
-वेब अप्लीकेशन सिक्योरिटी एवं पैनिट्रेशन टेस्टिंग (OSCP, OSEP, OSWA, OSWE).
Red Teaming Ops (CRTP, CRTE).
-कंप्यूटर नेटवर्क्स एवं इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CCNA, CEH, LPT).
-मोबाइल अप्लीकेशन डेवलपमेंट (एंड्रॉइड), जावा/कोटलिन/फ्लूटर रिएक्ट नेटिव का यूज करते हुए मोबाइल डेवलपमेंट का एक्सपीरियंस.
उम्र सीमा
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा 18 से 42 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की सैलरी
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने पर पे स्केल 56,100-2,17,600 की सैलरी मिलती है। साथ में मिलिट्री सर्विस पे भी मिलता है.
कैसे करना है आवेदन
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती का फॉर्म टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in से डाउनलोड करना है. इसके बाद इसे भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना है-
डायरेक्ट्रेट जनरल टेरिटोयरियल आर्मी, इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर रक्षा मंत्रालय, 4th फ्लोर, ए ब्लॉक, रक्षा मंत्रालय ऑफिस कॉम्प्लेक्स, केजी मार्ग, नई दिल्ली-110001