Govt jobs 2023 : इसरो ने टेक्निकल और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां इसरो के प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स महेंद्रगिरी में होंगी. इसरो की ओर से जारी ISRO IPRC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iprc.gov.in/iprc/ पर जाकर करना है. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इसरो की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इसरो के प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स में कुल 63 वैकेंसी है.
उम्र सीमा- इसरो की भर्ती में फायरमैन पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ISRO IPRC Recruitment Notification 2023
वैकेंसी डिटेल
टेक्नीशियन- 30
टेक्निकल असिस्टेंट-24
ड्रॉफ्ट्समैन-1
हैवी व्हीकल ड्राइवर-5
लाइट व्हीकल ड्राइवर-2
फायरमैन-1
कितनी मिलेगी सैलरी
इसरो में टेक्नीशियन पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान लेवल-3 (21,700/- – Rs.69,100/-) का मिलेगा. जबकि टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती हुए तो वेतनमान लेवल 7 (44,900/- – Rs.1,42,400/-) का होगा. इसके अलावा फायरमैन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, लाइट व्हीकल ड्राइवर को लेवल-2 (19,900/- – 63,200/-) का वेतनमान मिलता है.
क्या होगा सेलेक्शन प्रोसेस
इसरो में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/स्किल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट होगा.