Govt Jobs 2023 : दिल्ली में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए मौका है. दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों/स्थानीय/आटोनॉमस बॉडीज में विभिन्न विभागों पर बंपर भर्ती निकाली है. डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 863 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो गई है.
डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की फीस सिर्फ 100 रुपये है. महिलाओं, एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. हालांकि उन एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क देना होगा जो केंद्र सरकार/दिल्ली सरकार में सिविल पदों पर काम कर रहे हैं.
डीएसएसएसबी वैकेंसी डिटेल
होम्योपैथी फार्मासिस्ट-42
टेक्निकल असिस्टेंट-15
जूनियर रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन-2
टेक्निकल असिस्टेंट-1
सब स्टेशन अटेंडेंट-90
असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर-53
जूनियर डिस्ट्रिक्ट स्टाफ ऑफिसर-12
ड्रॉफ्ट्समैन-1
वायरलेस /रेडियो ऑपरेटर-1
साइंटिफिक असिस्टेंट-1
सीनियर लैब असिस्टेंट-3
जूनियर लैब असिस्टेंट-7
प्रिजर्वेशन सुपरवाइजर-1
असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्राफिस्ट-1
जीरॉक्स ऑपरेटर-1
जूनियर लाइब्रेरियन-1
बुक बाइंडर-2
लाइब्रेरी अटेंडेंट-1
नर्स ग्रेड ए- 90
स्पेशल एजुकेशन टीचर-22
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट-6
फिजियोथेपिस्ट-5
असिस्टेंट डाइटीशियन-1
रेडियोग्राफर-5
कंप्यूटर लैब या आईटी असिस्टेंट-22
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट-7
डेंटल हाईजिनिस्ट-3
ओटी असिस्टेंट वेटनरी हॉस्पिटल-1
प्लास्टर असिस्टेंट-1
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर-13
फोरमैन-2
लैब अटेंडेंट-37
Chiorinator ऑपरेटर-7
साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्री-7
असिस्टेंट इन्फॉर्मेशन ऑफिसर-3
मैनेजर-20
हॉर्टिकल्चर वर्क असिस्टेंट-3
ड्रॉफ्ट्समैन जूनियर ग्रेड III- 7
लाइब्रेरियन-1
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट-19
मैट्रन-62
वार्डर-271
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्री-5
इलेक्ट्रिकल ओवरशियर/सब इंस्पेक्टर-8
ग्रुप वाइज वैकेंसी
ग्रुप सी-691
डीएसएसएसबी भर्ती की चयन प्रक्रिया
डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई भर्तियों में विभिन्न पदों पर सेलेक्शन 2 टियर एग्जाम के जरिए होगा. दोनों पेपर में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
विभिन्न-भिन्न पदों पर अलग-अलग पे स्केल की सैलरी मिलेगी. जैसे कि फर्मासिस्ट और नर्स का पे स्केल क्रमश : 29,200 – 92,300 और 18,000 – 56,900 है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.