Govt jobs 2023 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में बीई/बीटेक/एमबीए/मॉस कम्युनिकेशन में डिग्री और आईटीआई वाले युवाओं के लिए बंपर नौकरियां हैं. पीजीसीआईएल केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 1045 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू हुई है.

पीजीसीआईएल में अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन क्वॉलिफाइंग मार्क्स के परसेंटेज के आधार पर होगा. इस प्रोसेस में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के साथ अपरेंटिसशिप कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट पर साइन करन होगा.

रीजन वाइज अपरेंटिसशिप वैकेंसी

कॉर्पोरेट सेंटर, गुरुग्राम- 53
नॉर्दर्न रीजन, फरीदाबाद-135
नॉर्दर्न रीजन, जम्मू- 79
नॉर्दर्न रीजन, लखनऊ- 93
ईस्टर्न रीजन, कोलकाता-67
ईस्टर्न रीजन, पटना- 70
नॉर्थ ईस्टर्न रीजन, शिलांग- 115
ओडिशा प्रोजेक्ट, भुवनेश्वर- 47
वेस्टर्न रीजन, नागपुर-105
वेस्टर्न रीजन, वडोदरा- 106
साउदर्न रीजन, हैदराबाद-70
साउदर्न रीजन, बैंगलोर-105

पीजीसीआईएल अपरेंटिसशिप भर्ती 2023 : जरूरी शैक्षिक योग्यता

ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप – संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
एचआर एग्जीक्यूटिव- एमबीए (एचआर)/पर्सनल मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन में पीजी डिप्लोमा.
पीआर असिस्टेंट- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (BMC)/बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी)/बीए (जर्नलिज्म एंड मॉस काम).
आईटीआई- संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.

कैसे करना है आवेदन

-एचआर एग्जीक्यूटिव/सीएसआर एग्जीक्यूटिव/एग्जीक्यूटिव लॉ/आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. जबकि डिग्री/डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
-अब पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *