Govt Jobs 2023 : आईटीआई पास के लिए भारतीय रेलवे में अपरेंटिसशिप जॉब हैं. उत्तर-पूर्व रेलवे ने 1104 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस रेलवे अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन जुलाई को शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. उत्तर-पूर्व रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती अपरेंटिसेज एक्ट 1961 और अपरेंटिसशिप रूल 1962 के तहत हो रही है. ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

उत्तर रेलवे अपरेंटिसशिप 2023 के लिए योग्यता

-ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए.
-10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी जरूरी है.
-नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर इस अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं.

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी (पुरुष)- 100 रुपये
  • एससी/एसटी/EWS/PWBD/महिलाएं- आवेदन फ्री

अपरेंटिसशिप वैकेंसी डिटेल

मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर – 411
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 63
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट- 35
मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर- 151
डीजल शेड/इज्जतनगर- 60
कैरिज एंड वैगन/इज्जतनगर- 64
कैरिज एंड वैगन/ लखनऊ जंक्शन- 155
डीजल शेड/गोंडा- 90
कैरिज एंड वैगन/वाराणसी-75
कुल वैकेंसी- 1104

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *