Govt Jobs 2023 : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम ने टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन सहित विभिन्न पदों पर 6329 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in पर जाकर करना है.
नोटिफिेशन के अनुसार 6329 रिक्तियों में से 5660 टीजीटी, 335 हॉस्टल वार्डेन पुरुष और 334 रिक्तियां हॉस्टल वार्डेन महिलाओं के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी. यह ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा.
नोटिफिेकशन के अनुसार टीजीटी की भर्ती विभिन्न विषयों के लिए होगी. जिसमें हिंदी (606), इंग्लिश (671), मैथ्स (686), सोशल स्टडीज (670) और साइंस (678) के अलावा म्युजिक, आर्ट, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, तेलुगु और उर्दू जैसे विषय भी शामिल हैं.
टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन भर्ती के लिए उम्र सीमा
एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस- टीजीटी पद के लिए 1500 रुपये और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 1000 रुपये.
एससी, एसटी और दिव्यांग- आवेदन फ्री है.